
RR vs KKR: रविवार को खेले गए आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को एक रन से हरा दिया. राजस्थान को हराने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है. इस मैच में कप्तान रियान पराग की तूफानी पारी भी टीम के लिए काम नहीं आई है. रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद में 95 रन बनाए. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 206 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट पर 205 रन पर रोक दिया.
वैभव सूर्यवंशी 4 रन पर आउट
रियान पराग के अलावा सबसे ज्यादा यशस्वी जायसवाल ने 34 रन, हिटमायर 29 रन, शुभम दूबे ने 25 रन और जोफ्रा आर्चर ने 12 रन बनाए, जबकि वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट हो गए. बड़ी बात है कि राजस्थान के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिये.
रसेल ने मारे 6 छक्के और 4 चौके
केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने लय में वापसी करते हुए 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर कोलकाता को चार विकेट पर 206 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की. जमैका के इस 37 साल के खिलाड़ी ने अपने शुरुआती 09 गेंद में सिर्फ दो रन बनाये थे, लेकिन इसके बाद छक्कों और चौकों की बारिश करते हुए 25 गेंद की नाबाद पारी में 57 रन बनाये. रसेल ने पारी के दौरान छह छक्के और चार चौकों मारे.
अंगकृष रघुवंशी ने 31 गेंदों पर 44 रन (पांच चौके) बनाए. इसके बाद रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में एक चौका और दो छक्कों की मदद से छह गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 रन के पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया. राजस्थान की ओर से गेंदबाजी करते हुए महीश तीक्षना (41 रन पर एक विकेट) ने 14वें ओवर में सिर्फ दो रन खर्च कर रसेल को बड़ा शॉट खेलने से रोके रखा.
148 की स्पीड वाली गेंद पर छक्का
जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, रियान पराग और महीश तीक्षणा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. इस दौरान तीक्षणा के एक ओवर रसेल ने हैट्रिक छक्का जड़ 23 रन बटोरे. उन्होंने आर्चर की 148 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद पर छक्का लगाकर मौजूदा सत्र का पहला अर्धशतक पूरा किया.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने एक शतक से T20 और IPL के ये रिकॉर्ड तोड़े और इनकी बराबरी की