
IND vs ENG 4th Test Day 2: अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) के आक्रामक शुरूआती स्पैल से लेकर जो रूट के शानदार शतक तक, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन से ही कई बातें चर्चा में रहीं. भारत की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाले आकाश दीप ने सुबह के सत्र में तीन विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड 112/5 पर सिमट गया. हालांकि, रूट ने विकेटकीपर बेन फॉक्स के साथ 113 रन की साझेदारी के बाद अपना 31वां टेस्ट शतक जड़कर इंग्लैंड की वापसी का नेतृत्व किया. पहले दिन पूरे उत्साह और एक्शन के बीच, एक बॉल बॉय बाउंड्री रोप के पास जम्हाई ले रहा था.
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री उस समय कमेंट्री कर रहे थे. बॉल बॉय की इस इस घटना पर उन्होंने हंसते हुए सीमा रेखा के पीछे आराम कर रहे बॉल बॉय को 'उठने' के लिए कहा. रवि शास्त्री का यह कमेंट सोशल मीडिया पर विराल हो गया.
बॉल बॉय देखकर कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने जिस अंदाज में कमेंट्री की उसने फैन्स का दिल जीत लिया. शास्त्री ने कहा, "या या..या.. उठ जाओ लड़के, पानी पिओ और इस मज़ेदार टेस्ट मैच को देखो." उबासी लेता हुआ बॉल बॉय और शास्त्री का कमेंट्री सुनकर और देखकर फैन्स गदगद हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स इसे मीम्स (Memes) की तरह ले रहे हैं.
इस मैच में रुट शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने क्रीज पर रूट के स्पैल को "अविश्वसनीय" बताया है. उन्होंने कहा, "हमें पूरी उम्मीद थी कि वह इस श्रृंखला में किसी समय अच्छा स्कोर हासिल करेंगे." मैच के दूसरे दिन भारत को अभी भी विकेट की तलाश है. रूट 119 रन बना कर तो वहीं रॉबिंसन 58 रन बना कर क्रीज़ पर हैं.