
Two Century In Two Innings: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका (NZ vs SA 1st Test) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दो पारियों में शतक जमाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है. विलियमसन (Kane Williamson) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 118 रन और दूसरी पारी में 109 रन बनाए.
वहीं, विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 31 शतक (Fastest to 31 Test hundreds) लगाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन ने स्टीव स्मिथ की बराबरी की है. स्टीव ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक 170वें पारी में लगाया था.
विलियमसन भी अपने करियर में 31 शतक 170वें पारी में बनाई हैं. हालांकि टेस्ट में सबसे तेज 31 शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Fastest to 31 Test hundreds) के नाम है. तेंदुलकर ने टेस्ट में 31 शतक 165वें पारी में लगाने में सफल हो गए थे.
सबसे तेज 31 टेस्ट शतक
सचिन तेंदुलकर - 165 पारी
केन विलियमसन- 170 पारी
स्टीव स्मिथ- 170 पारी
इंटरनेशनल क्रिकेट में 44वां शतक
विलियमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 44वां शतक है. एक्टिव बल्लेबाजों में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विलियमसन पांचवें बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाज
विराट कोहली- 80
डेविड वार्नर- 49
रोहित शर्मा- 46
जो रूट- 46
केन विलियमसन - 44*
स्टीव स्मिथ - 44
ये भी पढ़ें-