
Eng vs Pak World Cup 2023: शर्मनाक हार के साथ वर्ल्ड कप से पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. पाकिस्तान को शनिवार को आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड के हाथों 93 रनों की करारी शिकस्त मिली. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड कप से सफर समाप्त हो गया. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच 93 रन से हरा दिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए.
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 244 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 38 रन बनाए. मोईन अली, डेविड विली और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिया.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और निर्धारिक 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 244 रन ही बना पाई. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने की जरूरत थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का भी सफर समाप्त हुआ.
पाकिस्तान टीम 9 मैचों में 4 जीत और पांच हार के साथ 8 अंक जुटा सकी. इन 8 अंकों के साथ टीम प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर रही. पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान बाबर आजम बेहद निराश नजर आए. पीसी में भी उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर कई बातें कही. चर्चा है कि टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को संभवत टीम की कप्तानी छोड़नी पड़े.
यह भी पढ़ें - क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच ICC ने सस्पेंड की श्रीलंका की सदस्यता, जानिए क्या है वजह