
श्रीगंगानगर में एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किये जाने का मामला सामने आया है. युवती ने चार युवको पर लाखो रूपये ठगने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ साथ शादी के फर्जी दस्तावेज बनाने के भी आरोप युवती ने इन चारो युवको पर लगाए हैं. महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती ने एसपी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई और एसपी के आदेशों पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.मामले के अनुसार पीड़ित युवती ने विवेकानंद कालोनी में रहने वाले चार युवकों पर आरोप लगाए कि चारों आरोपी युवक उसके भाई के दोस्त हैं. ऐसे में सभी युवक उनके घर आते जाते रहते थे. इन सभी युवको से युवती की अच्छी जान पहचान हो गयी थी. इसी बीच मई महीने में इन चारो युवको ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने कि धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे. इन युवको ने उससे पांच लाख रुपये भी ठग लिए. पीड़ित युवती ने कहा कि इन युवकों ने उसकी शादी के फर्ज दस्तावेज भी तैयार कर लिए और अब लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं.