Rajasthan News: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MADBY) में अपने रजिस्ट्रेशन को रिन्यू (Registration Renewal) करवाने की आज आखिरी तारीख है. आज अगर रजिस्ट्रेशन रिन्यू हो जाता है तो पंजीकरण करवाने वाले परिवार 1 अगस्त से आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क इलाज का लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएंगे. जबकि रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं करवाने वाले लोगों को निःशुल्क इलाज का फ़ायदा लेने के लिए 3 महीनों तक इंतजार करना पड़ेगा.
850 रुपये में 25 लाख तक का इलाज
रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे परिवार अपनी खुद की एसएसओ आईडी से या ई-मित्र के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में पंजीकरण को रिन्यू करवाना बहुत जरूरी है. निःशुल्क श्रेणी के लिए 850 रुपए रजिस्ट्रेशन प्रीमियम देकर अपने और अपने परिवार के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद राज्य सरकार की तरफ से बीमित परिवार को 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा.
दुर्घटना बीमा भी फ्री मिलेगा
इसके साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक्सीडेन्ट में होने वाली डेथ की स्थिति में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये और एक्सीडेन्ट में अपाहिज हो जाने पर 3 लाख और डेढ़ लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी फ़्री मिलेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कैंसर के इलाज के लिए 73 तरह के डे केयर पैकेज भी लागू किये गए हैं. इसके तहत मरीज को जहां एडमिशन के दिन ही इलाज के बाद डिसचार्ज किया जा सकेगा, वहीं इस पैकेज में बीमा कंपनी द्वारा दो घन्टों में ही प्री-ऑथ एप्रूवल दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- बाड़मेर रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार में मिलेगी प्राथमिकता? मंत्री ने बताई सरकार की मंशा