विज्ञापन

LPG Price Hike: गैस सिलेंडर हुआ महंगा, नए साल से पहले आम आदमी को लगा झटका; जानें राजस्थान में क्या है नई दर

LPG Price Hike: पहली दिसंबर को देश की सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम आदमी की जेब ढीली कर दी है. नई कीमतें एक दिसंबर से लागू हो गई हैं.

LPG Price Hike:  गैस सिलेंडर हुआ महंगा, नए साल से पहले आम आदमी को लगा झटका; जानें राजस्थान में क्या है नई दर
LPG Cylinder Price Hike

 LPG Cylinder Price Hike:  दिसंबर की पहली तारीख को लोगों को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है. देशभर में रविवार से कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 16.50 रुपए का इजाफा हो गया है. इसके साथ ही राजस्थान में 19 किलो वाला कॉमर्शियल गेस सिलेंडर 1818.50 रुपए में मिलेगा. जो पहले  1829.50 में मिलता था वह अब 1846 रुपये में मिलेगा. 

1 दिसंबर से लागू होगी नई किमतें

कॉमर्शियल गेस सिलेंडर की नई किमतें 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं. इससे पहले अक्टूबर में दिवाली के आसपास गैस कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 48 रुपए की बढ़ोतरी की थी, हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है. 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. महीने के पहले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

लगातार 5वें महीने बढ़ी है कीमत

देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. यह लगातार पांचवा महीना है जब कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. पिछले चार महीनों में सिलेंडर 218 रुपये महंगा हुआ है. अक्टूबर में भी इसकी कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम स्थिर 

लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 1 दिसंबर को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये 1 अगस्त 2024 वाले रेट पर ही मिल रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में ₹806.50रुपये, उदयपुर में 834रुपये, अजमेर 808 रुपये पर पहले जैसी ही बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close