विज्ञापन
This Article is From May 01, 2024

LPG Cylinder Price: राजस्थान में सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, अब आपको चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये

LPG Price in Ajmer: राजस्थान में लगातार दूसरे महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. नई दरें 1 मई से लागू हो गई हैं.

LPG Cylinder Price: राजस्थान में सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, अब आपको चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर.

LPG Price Today in Rajasthan: राजस्थान में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का यूज करने वालों के लिए मई महीने की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 20 रुपए की कटौती कर दी है. जिसके चलते अजमेर शहर में बुधवार से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर अब 1720 रुपए में मिल रहा है.

इंडियन ऑयल की वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो आज यानी 1 मई 2024 से लागू हैं. अजमेर के कुक एंड कुक गैस एजेंसी के मैनेजर अमित ने बताया कि अजमेर में कमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपये सस्ता हुआ है. अब तक 1740 रुपये में बिक रहा ये सिलेंडर यहां पर अब 1720 रुपये का हो गया है. इससे पहले नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2024 को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. उस कटौती के बाद अजमेर में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1740 रुपये हो गया था. 

आपको बता दें कि पिछले 2 महीने में लगातार ₹50 कमर्शियल गैस सिलेंडर पर ही कम हुए हैं, जिससे होटल या रेस्तरां चलाने वालों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि घरों की रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार ने कच्चे पेट्रोलियम पर अप्रत्याशित कर कम कर दिया है. कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) 9,600 रुपये प्रति टन से घटाकर 8,400 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. नई कर दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. डीजल, पेट्रोल और विमानन टरबाइन ईंधन पर कर शून्य रहेगा. हालांकि इस कीमत में कमी के सटीक कारण अज्ञात हैं.

ये भी पढ़ें:- 8 हजार रुपये में शुरू किया ये काम, आज हर महीने 1 लाख रुपये कमा रहा किसान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close