)
Paytm Crisis: पेटीएम बैंक यूजर्स के लिए सोमवार को एक बार बुरी खबर आई जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक चेयरमैन विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे की खबर आई, इसने उपभोक्ताओं के कान खड़े कर दिए हैं. आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंधों की खबरों से पेटीएम उपभोक्ता पहले से हलकान हैं.
हालांकि पिछले दिनों पेटीएम बैंक यूजर्स के लिए एक राहत भरी खबर जरूर आई थी, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम बैन की तारीख को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है. आरबीआई ने कहा है कि मौजूदा कस्टमर्स और डिपॉजिटर्स को पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) में डिपॉजिट अपने पैसे को दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करना होगा.

गौरतलब है आरबीआई (RBI) ने 31 जनवरी को एक बड़ा फैसला लेते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैन (RBI Banned Paytm Payments Bank) लगा दिया था, जिससे पेटीएम बैंक होल्डर का तगड़ा झटका लगा था, क्योंकि उपभोक्ता पेटीएम बैंक में जमा अपने पैसों को लेकर हलकान थे, लेकिन अब पेटीएम चेयरमैन विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. सवाल है कि पेटीएम बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे लोगों का क्या होगा?
पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को अचानक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (PPBL) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद अब बैंक के निदेशक मंडल को पुनर्गठित कर दिया गया है. रिजर्व बैंक ने नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई भी नई जमा राशि या ‘टॉप अप' स्वीकार करने से रोक दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (PPBL) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है.

आरबीआई ने कंपनी किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 15 मार्च, 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है. सवाल है कि क्या 15 मार्च के बाद पेटीएम ऐप भी बंद हो जाएगा? तो जवाब है नहीं. 15 मार्च के बाद भी यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सेविंग या करेंट अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे.

Paytm Payments Bank और Paytm App एक नहीं है
कई लोग Paytm Payments Bank और Paytm App को एक समझ रहे हैं. कई लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आरबीआई के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगने के चलते क्या 29 फरवरी के बाद पेटीएम ऐप भी बंद हो जाएगा (Is Paytm App Banned In India)? अब इसको लेकर अब आरबीआई का बड़ा बयान सामने आया है.
RBI की कार्रवाई का असर Paytm App पर नहीं होगा
आरबीआई ने साफ तौर पर कहा है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम ऐप बंद ( Paytm App Banned) नहीं होगा .भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को कहा कि नियामकीय कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के खिलाफ हुई है और पेटीएम ऐप (Paytm App) इससे प्रभावित नहीं होगा.

चलती रहेगी पेटीएम की पीओएस मशीन, क्यू आर कोड अगर...
अगर आप पेटीएम की पीओस मशीन, क्यू आर कोड और साउंडबाक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तब आपको डरने की जरूरत नहीं, लेकिन तभी जब उक्त सभी डिवाइस पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बजाय किसी और बैंक से लिंक हैं. तो ये पहले की तरह काम करते रहेंगे.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का FASTag चलता रहेगा?
आरबीआई ने साफ कहा है कि पेटीएम फास्टैग को सिर्फ उसमें बकाया बैलेंस के टाइम तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद आपको किसी दूसरे बैंक का फास्टैग लेना ही होगा. वहीं फास्टैग में बचे हुए बैलेंस को ट्रांसफर करने की सुविधा भी नहीं है. यानी 15 मार्च से पहले यूजर्स को फास्टैग का इस्तेमाल जारी रखने के लिए बैंक अकाउंट बदलना ही होगा.
नियमों का अनुपालन नहीं करने के चलते हुई कार्रवाई
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने कहा था कि फिनटेक पेटीएम (RBI Paytm Ban) के खिलाफ उक्त कार्रवाई लगातार नियमों का अनुपालन नहीं करने के कारण की गई है.