विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2025

राजस्थान में बेटियों की शादी पर मिलेंगे 75000 हजार रुपये, सरकार ने बढ़ाई आर्थिक सहायता राशि

सीएम भजनलाल शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की मंजूरी दी है. सहायता राशि में वृद्धि करने का फैसला बजट घोषणा के क्रम में लिया गया है.

राजस्थान में बेटियों की शादी पर मिलेंगे 75000 हजार रुपये, सरकार ने बढ़ाई आर्थिक सहायता राशि

Rajasthan Govt Scheme: राजस्थान में सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के जरिए कृषि मंडियों में काम करने वाले श्रमिकों को समय-समय पर आर्थिक मदद करती है. यह आर्थिक मदद अलग-अलग तरीकों से की जाती है, जैसे बच्चे पैदा होने, बच्चों की शिक्षा और बेटियों की शादी पर सरकार से आर्थिक मदद मिलती है. योजना के जरिए मंडी में काम करने वाले श्रमिकों को बेटियों की शादी के लिए राजस्थान सरकार पहले 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती थी. अब भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सहायता राशि को बढ़ा दिया है. 

अब इस योजना में श्रमिकों की दो बेटियों की शादी पर 25 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. अब प्रति विवाह को मंडियों में काम करने वाले श्रमिकों को 75-75 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

कहा गया कि पीएम मोदी की मंशा अनुरूप राज्य सरकार किसान, गरीब, महिला एवं युवाओं के कल्याण के प्रति कृतसंकल्पित होकर काम कर रही है. 

इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की है. सीएम की तरफ से यह मंजूरी बजट घोषणा के क्रम में दी गई है.

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान में मुख्यमंत्री स्पोर्ट्सपर्सन बीमा योजना क्या है? जानें कौन कर सकते हैं मुफ्त आवेदन

क्या है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, 15 फरवरी तक बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख

क्या है किसान रजिस्ट्री प्रोजेक्ट, कितना जरूरी है किसान आईडी और कैसे बनेगा कार्ड, जानें सब कुछ

Rajasthan: राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर देगी 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close