Jaipur News: राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हुई 1.5 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ज्वेलर के काम करने वाले नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. मामले में आर्मी सूरतगढ़ गंगानगर में सेवारत फौजी को भी गिरफ्तार किया गया है. फौजी संदीप की अन्य आपराधिक वारदातों का भी खुलासा हुआ है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का कुछ माल बरामद किया है, शेष माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. #jaipur #crimenews #rajasthannews #topnews