Bharatpur Crime News: 2 दिन के बच्चे को कांटों भरी झाड़ी में फेंका | Rajasthan Top News |

  • 1:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां झाड़ियों के की बीच एक नवजात शिशु बुरी हालत में पड़ा मिला. महज एक-दो दिन पहले जन्मे इस बच्चे के शरीर में कई जख्म मिले और उसकी जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से जुटे हैं. लेकिन उस बच्चे के मां-बाप कौन हैं. किसने किस वजह से ये क्रूरता वाला काम किया, ये अभी पता नहीं चला है. भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके के झीलरा इलाके की ये घटना है. जहां एक नवजात शिशु झाड़ियों के बीच था. मासूम के मुंह पर महिला का अंडर गारमेंट बंधा था. #bharatpur #crimenews #rajasthannews #viralvideo

संबंधित वीडियो