Rajasthan Hospital Safety: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) के एक ICU में आग लगने के बड़े हादसे में सरकार के मुताबिक 6 लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. वहीं सरकार पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. वहीं जयपुर के इतने बड़े घटना के बाद राजस्थान के अन्य जिलों के अस्पताल में भी व्यवस्थाओं की लापरवाही देखी जा रही है. बांसवाड़ा जिला अस्पताल में अधिकारी जहां अग्निशमन की माकूल व्यवस्था का दावा कर रहे हैं. वहीं अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में फायर सेफ्टी सिलेंडर खाली मिला है. जबकि इसकी जानकारी तक अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को नहीं है. #RajasthanHospitalSafety #SMSHospitalFire #HospitalSafety #JaipurFire #FireSafetyAudit #MedicalNegligence #RajasthanHealth #BanswaraHospital #PublicSafety #GovernmentAccountability