Phalodi taxi accident: फलोदी में शुक्रवार (1 नवंबर) की रात हादसा हो गया. डंपर ने सवारी से भरी लोडिंग टैक्सी को टक्कर मार दिया. टैक्सी में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 महिलाओं 3 बच्चों सहित 13 घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक, टैक्सी में सवार लोग मजदूर बताए जा रहे हैं. कई घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना फलोदी में भादू रेस्टोरेंट के पास हुई है. मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी यहां खड़ी हुई थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. #PhalodiAccident #RoadAccident #RajasthanAccident #DumpTruckAccident #TaxiAccident #FatalAccident #RajasthanNews #TrafficSafety #AccidentUpdate #Phalodi