Rajasthan News: इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) शो में अभद्र भाषा बोलने और विवादित टिप्पणियां देने के बाद ट्रोल हो रहीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) 20 फरवरी को उदयपुर में राजस्थान का गुणगान करती नजर आएंगी. आईफा शो के लिए उनका सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में प्रोमो वीडियो शूट होना प्रस्तावित है, जिसे आयोजकों ने विवाद के बाद भी कैंसिल नहीं किया गया है.