जैसलमेर में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहाँ विजय सतम् सर्किल से एसपी ऑफिस की तरफ जा रहे आर्मी के एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि रोड पर से गुजर रही बिजली की तारों से टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे ट्रक पर लदी जेसीबी मशीन और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, और फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. घटना के बाद प्रशासन की मुस्तैदी भी देखने को मिली, लेकिन एक बार फिर झूलते तारों का मुद्दा उठ गया है.