Barmer News : मॉनसून(Monsoon) की बारिश में हुई बाड़मेर की सड़कों की बर्बादी आज भी लोगों को चिढ़ा रही है । सरकार और प्रशासन ने कहा था की मॉनसून(Monsoon) के बाद दीपावली तक सड़कें दुरुस्त कर दी जाएंगी लेकिन बाड़मेर शहर में अब भी जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे है और गड्ढों में भरी कीचड़ आम जन के लिए परेशानियों की वजह बन रही है तो सवाल ये है सड़कों पर दुर्घटनाओं के लिए आखिर कौन जिम्मेदार ?