Budget 2025 से पहले NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने वित्त आयोग के मौजूदा चेयरमैन डॉ. अरविन्द पानगड़िया और पूर्व चेयरमैन एनके सिंह से बातचीत की है. विजन 2047' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या खाका होना चाहिए? इस पर वित्त आयोग के मौजूदा चेयरमैन डॉ. अरविन्द पानगड़िया ने बताया कि अगले 10 साल में देश में कई जरूरी काम करना हैं. उन्होंने कहा कि इसमें श्रम कानून को अब लागू करना चाहिए और GST को अब और सरल करना जरूरी है. वहीं, वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अभी बदलाव कम हुए हैं. वक्त के साथ फसलों को भी बदलना चाहिए. देखिए पूरी बातचीत... #ViksitBharat #DevelopedIndia #IndianEconomy #PMModi #2047Target #EconomicReforms #ArvindPanagariya #16thFinanceCommission #LaborLaw #GST #TaxReforms #Privatization #India2047 #EconomicGrowth #IndianDevelopment #FiscalPolicy #ThirdLargestEconomy #IndiaReforms #EconomicVision