Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. जिससे लोगों के लिए सबसे बड़ा परेशानी का सबब बन गया है. लोगों के लिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र काफी महत्वपूर्ण होता है. वहीं विवाह प्रमाण पत्र भी जरूरी होता है. इन प्रमाण पत्रों के बनने की समय सीमा 7 दिन निर्धारित है. लेकिन जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से लोग परेशान हैं. इन प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को महीनों चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.