Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार (28 फरवरी) को अजमेर जिले के किशनगढ़ में हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर पूर्ण बंद रखा गया. इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान और अन्य संस्थानों में ताला लगा रहा. बंद को देखते हुए प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.