CM Bhajanlal Bikaner Visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan) बीकानेर पहुंचे. नोखा का संत दुलाराम अस्पताल का लोकार्पण किया. वहां जनसंबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि जिन राजनीतिक दलों से इस देश और प्रदेश पर सबसे ज्यादा राज किया है, वे घोषणा इस तरह से करते थे कि इस विधानसभा के लिए कर दी, यह मेरी विधानसभा है. वह विधानसभा किसी दूसरे दल की है. मगर हमने 200 विधानसभाओं में बजट (Budget) देने का काम किया है.