Congress के इन 3 सांसदों पर Rajasthan से धोखेबाजी का आरोप! | Crime News | Top News | Latest News

  • 9:18
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2026

राजस्थान के तीन कांग्रेसी सांसदों द्वारा अपने सांसद कोटे के फंड से हरियाणा में विकास कार्य कराने की सिफारिश को लेकर भाजपा ने सियासी हमला बोला है। बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने इसे राजस्थान की जनता के साथ धोखा बताया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने जिन सांसदों को चुनकर संसद भेजा, वे अपने क्षेत्र के बजाय बाहरी राज्यों में एमपी फंड से विकास कार्य कराने की सिफारिश कर रहे हैं। अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस से बड़ी धोखेबाज पार्टी कोई नहीं हो सकती। #rajasthan #mpfundcontroversy #congressmps #rajasthan #mpladfundmisuse #bjpcongressclashclash #rajasthanpolitics #congresscontroversy

संबंधित वीडियो