Sikar News: सीकर जिले के सामी गांव में शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद हो गया है। सामी गांव के ग्रामीण मंगलवार को लोसल थाने पर पहुंचे और गांव की पहाड़ी पर महाराव शेखा की मूर्ति लगाने का विरोध जताया है।