Rajasthan Politics: टोंक जिले के लावा गांव में शनिवार (8 फरवरी) को कांग्रेस के बागी नेता गोपाल गुर्जर ने बीजेपी सरकार के मंत्री कन्हैया लाल को घेरा. उन्होंने कहा, "कन्हैया लाल चौधरी तुम तो मंत्री ही बने हो, सचिन पायलट साहब मुख्यमंत्री बनेंगे. मंत्री कन्हैया लाल छोटी-छोटी हरकते करना बंद कर दो. गुर्जर समाज के लोगों के तबादले किए जा रहे हैं. डेढ़ साल निकल चुके हैं. बाकी साढ़े तीन साल भी निकल जाएंगे, और गुर्जर समाज का व्यक्ति तो कहीं भी नौकरी कर लेगा, फिर भी छोटी हरकते करते हो." #sachinpilot #gopalgurjar #bjp #rajasthanpolitics #breakingnews #politicsnews