मेवाल के डोडा गाँव में साइबर ठगी के खिलाफ पंचायत ने 52,000 रुपये जुर्माने और पुलिस कार्रवाई का फैसला लिया है. पाँच सदस्यीय टीमें ठगों पर नजर रखेंगी. यह कदम गाँव की बदनामी रोकने और युवाओं को सही दिशा देने के लिए उठाया गया है.