राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज एक दिवसीय दौरे पर खाटूश्याम जी पहुंचीं। उन्होंने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की। दिया कुमारी ने बताया कि स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत केंद्र सरकार से खाटू धाम को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए 87.87 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसकी प्रथम किश्त भी जारी हो चुकी है। उन्होंने 52 बीघा पार्किंग और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया, और अधिकारियों को विकास कार्यों में आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए।