Sriganganagar News: सर्दी में चीनी के बजाय देसी गुड़ की डिमांड काफी बढ़ जाती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण देसी गुड़ की तासीर गर्म होना हैं. आयरन से भरपूर होने की वजह से कई तरफ के फायदे के साथ कई तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता हैं. श्रीगंगानगर जिले में कई जगहों पर गन्ने का उत्पादन अधिक होने से लोग देसी गुड़ बनाने के छोटे-छोटे कारखाने लगा कर बिना केमिकल रहित गुड़ तैयार कर रहे हैं. #RajasthanNews #DesiJaggery #WinterHealth #Sriganganagar #ChemicalFree #HealthyLiving