Cyber Fraud: राजस्थान में लगातार ठगी का मामला सामने आ रहा है. राजस्थान पुलिस लगातार साइबर क्राइम और ऑनलाइन तरीके से ठगी करने वाले शातिरों के खिलाफ 'ऑपरेशन एंटी वायरस' चला रही है. लेकिन शायद इसे अपराधियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. शातिर बदमाश लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग तरकीब अपना रहे हैं. नाय मामला जोधपुर से आया है. जहां शातिर बदमाशों ने एक रिटायर्ड महिला डॉक्टर को निशाना बनाया है. बताया जाता है कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए महिला डॉक्टर का ब्रेनवॉश किया गया और 87 लाख रुपये की ठगी की गई.