Dog Bite Cases: राजस्थान में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पिछले दो दिनों में ही तीन शहरों में 75 से ज्यादा लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो चुके हैं। मौसम बदलने के साथ कुत्तों के व्यवहार में बदलाव को इसका कारण बताया जा रहा है, लेकिन सवाल यह है कि जिन एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि वे इन कुत्तों पर नजर रखें और उनकी नसबंदी करें, वे अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा रही हैं?