Dungarpur News: स्कूल या खंडहर! डूंगरपुर के ये स्कूल

  • 16:35
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2025

 Dungarpur News: झालावाड़ में स्कूल का कमरा धराशायी होने से सात बच्चों की मौत हो गई । कई बच्चे घायल हो गए और इसकी सबसे बड़ी वजह है जर्जर इमारतों में स्कूल का संचालक । डूंगरपुर जिले में भी सरकारी स्कूलों के हालात कुछ ऐसे ही है । डूंगरपुर जिले में कई स्कूल काफी ज़्यादा जर्जर हालात में है । बाईस स्कूलों के भवन तो ऐसे है जिनकी पूरी बिल्डिंग ही खंडार हो चुकी है । स्कूल और कॉलेज में बैठना तो दूर पास से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है । लेकिन इनकी सुध लेना कोई भी जरूरी नहीं समझता डूंगरपुर से स्कूलों की हालात को लेकर देखिए एनडीटीवी राजस्थान के खास रिपोर्ट ।

संबंधित वीडियो