Elephant Attack:आमेर में भड़की हथिनी की गलती की सजा, क्या बंद हो जाएगा इन परिवारों का चूल्हा?

  • 21:43
  • प्रकाशित: फ़रवरी 29, 2024
आमेर महल जयपुर( Amer Fort Jaipur) में मादा हथिनी गौरी ने एक रूसी पर्यटक को अपने सूंड में लपेट कर पटक दिया . इस हादसे में पर्यटक के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर आया है. इस घटना के बाद इस हथिनी की सवारी बैन कर दी गई है. दो साल पहले भी इस हथिनी ने एक दुकानदार पर हमला किया था. उस दुकानदार ने इसे गर्म कचौरी खिला दी थी. हाथी गांव में ऐसे कई परिवार हैं जो हाथियों की सवारी कराकर पैसे कमाते हैं, अगर हाथी की सवारी बंद कर दी जाती है तो कइ परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट के बादल मंडरा जाएगें.

संबंधित वीडियो