किसान ने बनाया हर्ष पर्वत का मॉडल कई गावों को पानी पहुंचाने का दावा

Rajasthan News: जहां देश व प्रदेश में प्रकृति (Nature), पर्यावरण (Environment), जल संरक्षण और परंपरा को बचाने की मुहिम चलाई जा रही है. वहीं पर्यटन को बढ़ावा देकर आय के स्रोत बढ़ाने के प्रयास भी सरकार, स्वयं सेवी संस्थाएं और आमजन की ओर से किए का रहे हैं. ऐसी ही एक अनूठी पहल सीकर जिले का एक किसान (Farmer) कर रहा है.

संबंधित वीडियो