कोटा संभाग में जारी भारी बारिश के कारण कोटा बैराज के 5 गेट खोलकर 1 लाख क्यूसेक से ज़्यादा पानी छोड़ा गया है। चंबल नदी अपने रौद्र रूप में है, जिसके चलते डाउन स्ट्रीम इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया बैराज का लगातार दौरा कर रहे हैं और लोगों से जलाशयों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।