Gas leak in Kota school: शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले में स्थित एक स्कूल में गैस रिसाव के बाद अफरा-तफरी फैल गई. जिस समय गैस रिसाव हुआ, उस समय स्कूल में कई छात्र (Student) थे. गैस रिसाव के कारण कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कोटा के गड़ेपान स्कूल (School) में शनिवार दोपहर में अचानक गैस रिसाव हुआ. जिससे स्कूल में पढ़ रहे आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. कोटा के गढ़ेपान में स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल फैक्ट्री (CFCL) में हुए गैस रिसाव के मामले में 6 अधिकारियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. #GasLeakInSchool #kotaschool #rajasthannews #schoolsafety #kotanews #viralvideo