CA Inter Result में लड़कियों का दबदबा, Top 3 में तीन लड़किया, तीसरे स्थान पर Delhi की Vidhi Jain

  • 3:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2024

ICAI CA Inter Result September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 30 अक्तूबर को सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. सीए इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट - icai.org या icaiexam.icai.org पर उपलब्ध हैं. इस साल सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं में महिलाओं ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. टॉप थ्री पोजिशन पर महिलाएं काबिज हैं. सीए इंटर 2024 में मुंबई की परमी उमेश पारेख ने टॉप किया है, वहीं दूसरे स्थान पर तान्या गुप्ता और तीसरे स्थान पर विधि जैन हैं.

संबंधित वीडियो