राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की मौत के बाद गोगामेड़ी (Gogamedi) की तीसरी पत्नी सोनी (Gogamedi wife Soni) ने एनडीटीवी से बातचीत की है. बातचीत के दौरान सोनी (Gogamedi wife Soni) ने कई पहलुओं पर चर्चा की. गोगामेड़ी की पत्नी (Gogamedi wife Soni) ने गोगामेड़ी की श्रद्धांजलि सभा में नो एंट्री पर क्या कुछ बताया देखिए इस एक्लूसिल (Exclusive) बातचीत में.