राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा क्षेत्र में एक बड़े फर्जी बीज घोटाले का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने एक खेत पर छापा मारा, जहां निजी कंपनियों ने ग्वार बीज उत्पादन का कॉन्ट्रैक्ट बताकर नरमा की फसल उगा रखी थी। मंत्री ने आरोप लगाया कि कंपनियां बाजार से फसल खरीदकर नकली बीज बनाकर बेच रही हैं और फर्जी समझौता पत्रों का इस्तेमाल कर रही हैं।