राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों किसानों के मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय दिख रहे हैं। सिस्टम को सुधारने के लिए मंत्री खुद मौके पर पहुंचकर दबिश दे रहे हैं। श्रीगंगानगर के सात बीजेएम भागसर गांव में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक खेत में दबिश दी, जहाँ वे सीड प्रोडक्शन की हकीकत जानने पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने बीज कंपनी पर कागजी खानापूर्ति का गंभीर आरोप लगाया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस खेत में ग्वार के सीड प्रोडक्शन का दावा किया जा रहा था, वहां गाजर की फसल मिली।