Madvi Hidma killed Naxal encounter: खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा मारा गया. हिड़मा नक्सली एनकाउंटर में मारा गया है. इसपर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. हिड़मा के अलावा उसकी दूसरी पत्नी राजे उर्फ़ राजक्का को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया. सूत्रों की मानें तो कुख्यात माओवादी कमांडर माडवी हिड़मा को सुरक्षाबलों ने आंध्र प्रदेश में ढेर कर दिया है. #naxalencounter #hidma #breakingnews #latestnews #chhattisgarhnews #naxalnews