अलवर में 10 से 15 लोगों ने एक युवक पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. हमले में घायल युवक की हॉस्पिटल में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. परिजनों के मुताबिक, बख्तल चौकी के पास कार से आ रहे युवक पर एक समूह ने हमला कर दिया. परिजनों के अनुसार, घटनास्थल पर बचाने आए भाई के सिर में रॉड मार दी, जिसकी हालत अधिक गंभीर थी. दूसरे भाई के हाथ में फ्रैक्चर है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. फुटेज में दिख रहे लोग हाथ में डंडे लेकर भागते हुए नजर आए.