टोंक जिले के चांदली गांव की ऊंची पहाड़ी पर स्थित है हिंगलाज माता का अद्भुत मंदिर! पाकिस्तान के बाद भारत में हिंगलाज माता का यह एकमात्र मंदिर है, जहाँ सदियों से अखंड ज्योत जल रही है। मान्यता है कि यहां माता रानी भक्तों को नेत्र ज्योति प्रदान करती हैं। जानिए इस प्राचीन मंदिर का इतिहास, आस्था और क्यों इसे 'नेत्र ज्योति देने वाली माता' कहा जाता है।