Hinglaj Mata Temple: Tonk का चमत्कारी मंदिर जहां चांदी की आंख दान करते हैं लोग | Eye Healing Temple

  • 10:24
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2025

टोंक जिले के चांदली गांव की ऊंची पहाड़ी पर स्थित है हिंगलाज माता का अद्भुत मंदिर! पाकिस्तान के बाद भारत में हिंगलाज माता का यह एकमात्र मंदिर है, जहाँ सदियों से अखंड ज्योत जल रही है। मान्यता है कि यहां माता रानी भक्तों को नेत्र ज्योति प्रदान करती हैं। जानिए इस प्राचीन मंदिर का इतिहास, आस्था और क्यों इसे 'नेत्र ज्योति देने वाली माता' कहा जाता है। 

संबंधित वीडियो