Illegal Mining: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है...सात दिनों में 552 ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है...17 एफआईआर किए गए है...अवैध कारोबार को लेकर पिछले सात दिनों के दौरान 2 करोड़ 88 लाख रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए है...सख्ती बावजूद इसके अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है...जयपुर, डीग, अलवर और जालोर में लगातार वाहन और उपकरण जब्त हो रहे हैं, लेकिन बजरी और पत्थर माफियाओं के हौसले अब भी बुलंद हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने वालों को धमकियां मिल रही हैं, जबकि प्रशासन का दावा है कि कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। #jaipur #rajasthan #illegalmining #mineralmafiaaction #latestnews