Railway Fare Hike: ट्रेन में सफर करना अब महंगा होगा। रेलवे ने यात्री किराए में बढ़ोतरी की है। यह किराया 26 दिसंबर से लागू होगा। हालांकि लोकल ट्रेनों और छोटी दूरी की यात्रा करने वालों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। इस बदलाव से रेलवे को चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। रेलवे ने यह किराया क्यों बढ़ाया, इसके बारे में भी बताया है। #RailwayFareHike #IndianRailways #TrainTicketPrice #BreakingNews #RailwayNews #TravelUpdates #CommonMan #RailwayRevenue #RailwayNewRules #TrainFare #IndianRailwaysUpdate #BreakingNewsHindi