Jaipur News: EO-RO भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ(Bluetooth) से नकल मामले में अब एसओजी(SOG) ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो सरकारी कर्मचारी भी हैं. तीनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. #eoroexamscam #paperleak #Bluetoothcheating #SOGAction #rajasthannews