Sriganganagar News :अक्सर लोग खेत और सब्जियों की बाड़ी में जाते हैं तो वहां उगे फल और सब्जी तोड़कर उन्हें खाने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन बिना पानी से धोए फल-सब्जी खाना बेदह मंहगा साबित हो सकता है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला श्रीगांगानगर(Sriganganagar) जिले से निकलकर सामने आया है. जहां एक 14 साल की बच्ची की मौत हो गई. 14 वर्षीय स्नेहा साधुवाली गांव के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 8वीं में पढ़ती थी. जिसने अनजाने में एक पत्ता तोड़कर खा लिया जो उसके लिए काल बन गया.