Padma Award 2025: राजस्थान की मशहूर लोक गायिका बतूल बेगम को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। लोक संगीत की धरोहर को संजोने और मांड, फाग, और भजन गायकी के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने वाली बतूल बेगम को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया. #BeghumBatool #PadmaShri2025 #FolkSinger #RajasthanPride #PadmaAwards #PadmaShriWinner #IndianFolkMusic #CulturalHeritage #CommunityHarmony #RajasthanMusic #InspiringArtists #IndiaAwards #FolkMusicIndia