Rajasthan News: राजस्थान में भगवान कृष्ण के नाम सेै कृष्ण गमन पथ का विकास होगा. इस गमन पथ से मथुरा से उज्जैन तक के छोटे बड़े 30 से अधिक मंदिरों को शामिल किया जाएगा.कृष्ण गमन पथ प्रदेश के छह जिलों डीग, भरतपुर, करौली, कोटा बूंदी और झालावाड़ से गुजरेगा. राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर "कृष्ण गमन पथ" का विकास किया जाएगा। यह पहल मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा की ओर से घोषित की गई है और इसका कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है।