Jhalawar Violence: झालावाड़ जिले के डग कस्बे में फोटोग्राफर युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव फैल गया। हालात बेकाबू हो गए और उपद्रवियों ने बस स्टैंड क्षेत्र की कई दर्जन दुकानों को आग लगा दी। पथराव में रायपुर थाना अधिकारी बन्ना लाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गाड़ी टकराने के विवाद में हुई थी, जिसमें कुछ बदमाशों ने शादी समारोह के दौरान फोटोग्राफर शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मामला सांप्रदायिक रूप ले लिया और हंगामा बढ़ गया।