पर्यटन नगरी जोधपुर को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है, अमेरिका के न्यू जर्सी और दुबई की तर्ज पर जोधपुर के कालीबेरी क्षेत्र में 42 बीघा में श्री स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। नागर शैली में निर्मित यह भव्य मंदिर पूरी तरह से जोधपुर के बलुआ पत्थर से बना है, जिसमें लोहे या मिश्रित धातु का प्रयोग नहीं किया गया है। 25 सितंबर को इसकी भव्य प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज शामिल होंगे। 7 साल की कड़ी मेहनत से बना यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र होगा.