Jodhpur News : जिले के बासनी थाने में दर्ज मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पुलिस(police) द्वारा आरोपी को छोड़ने के एवज 35 लाख(lakh) रुपए की रिश्वत लेने के मामले में थानाधिकारी समेत दो लोगों को निलंबित कर दिया गया है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक ने विवेक विहार थाने के थानाधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ और बासनी थाने में हेड कांस्टेबल स्वरूप राम को निलंबित किया है. दोनों का मुख्यालय रिजर्व लाइन जोधपुर रखा गया है.